लेशिष जैन जार जयपुर के अध्यक्ष और विशाल माथुर महासचिव बने

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
जयपुर। जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार लेशिष जैन को जार (जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान) की जयपुर ईकाई के अध्यक्ष और विशाल माथुर को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। श्री जैन राजस्थान पत्रिका में समेत कई समाचार पत्रों में काम कर चुके हैं। वर्तमान में महानगर टाइम्स में समाचार संपादक के पद पर कार्यरत है।
 
विशाल माथुर समाचार जगत में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर कार्यरत है। उन्हें पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है। दोनों पदाधिकारी जल्द ही जयपुर शहर की कार्यकारिणी गठित करेंगे। साथ ही जार के विस्तार, मजबूती के लिए  समय देकर काम करेंगे।