-जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) उदयपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

National Union of Journalist(I)
  • Phone +91 - 9548020874
  • Email NUJINDIA@GMAIL.COM
  • Our Aim Believe in Constitution
  • Since Year 1950
पीड़ित की मदद करना मीडिया की बड़ी जिम्मेदारी - एडीजे शर्मा
 
सटीक और निष्पक्ष खबरों से ही पत्रकारिता जिंदा रहेगी – विधायक जैन 
 
 
उदयपुर, 25 अप्रैल। उदयपुर जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव अतिरिक्त जिला न्यायाधीश कुलदीप शर्मा ने कहा है कि लोकतंत्र के प्रमुख तीन स्तंभ न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका हैं। मीडिया सर्वमान्य लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। किसी के साथ गलत होता है या किसी को न्याय नहीं मिल रहा है तो उसकी मदद करना मीडिया की बड़ी जिम्मेदारी है। विधिक सेवा प्राधिकरण भी यही प्रयास करता है और उस पर सरकार ध्यान देती है।
 
वे शुक्रवार को यहां जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की उदयपुर जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के बाद उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए एडीजे शर्मा ने कहा कि हम गौरवशाली हैं कि मेवाड़ की धरा पर रहते हैं। पहले परिस्थितियां अलग होती थीं, आज आधुनिकता की तरफ भाग रहे हैं। लोग सर्वहित छोड़ स्वहित देख रहे हैं। किसी की मदद को आगे नहीं आते हैं। हमारा प्रयास रहे कि हम पीड़ितों के लिए आवाज उठाते रहें। 
 
मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि पत्रकार समाज की आंख और प्रमुख हिस्सा हैं। पत्रकार समाज का दिशा दे सकते हैं। पत्रकार अच्छी खबरें करें। गलत खबरों से पत्रकारिता पर प्रश्नचिह्न लगते हैं। समाज में छवि बिगड़ती है। समाज को पत्रकार ही सही दिशा दे सकता है। सटीक और निष्पक्ष खबरों से ही पत्रकारिता जिंदा रहेगी। 
 
जार प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि पत्रकारों ने सामाजिक सरोकार के तहत बीड़ा उठाया हुआ है और समाज के लिए बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान सरकार ने पत्रकारों को नई चिकित्सा स्कीम आरजीएचएस में शामिल किया है। इसका लाभ अधिस्वीकृत पत्रकारों का मिलेगा। सरकार ने जो पत्रकार अधिस्वीकरण श्रेणी में नहीं है उनके लिए भी आकस्मिक चिकित्सा सुविधा के लिए तीन लाख रुपए तक की आर्थक मदद शुरू की है। सरकार अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा में स्कॉलरशिप योजना लाई है। जार द्वारा ग्रामीण पत्रकारों के आवासीय योजना व अधिस्वीकरण के लिए प्रयास किए जा रहा है। 
 
जार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश समन्वयक राकेश कुमार शर्मा ने जार जिला की नई टीम को बधाई देते हुए प्रदेश स्तर से हरसंभाव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण है। पत्रकारिता ईमानदारी से करते हुए पत्रकारों ने जनता के मुद्दे लगातार उठाए हैं और उठा रहे हैं और सरकार ने उन मुद्दों पर काम भी किए हैं। कम वेतनमान के बावजूद पत्रकार अपनी जान दांव पर लगाकर समाज के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि सरकार भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए काम करें। सरकार ने कोरोना पीड़ित पत्रकारों की मदद की बातें तो कीं, लेकिन कुछ को ही लाभ मिल सका। शर्मा ने विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शर्मा से विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पीड़ित पत्रकारों के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया।
 
समारोह के शुभारंभ से पूर्व पहलगाम में आतंकी हमले में हुए शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाद में एडीजे शर्मा ने नवनिर्वाचित जार जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप व कार्यकारिणी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, संरक्षक नरेश शर्मा ने अतिथियों का मेवाड़ी पाग, शॉल, उपरणा ओढ़ाकर तथा श्रीनाथजी का प्रसाद भेंटकर कर स्वागत किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा ने स्वागत उद्बोधन के साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय दिया। साथ ही ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए पुरजोर प्रयास करने का आग्रह किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप ने अतिथियों सहित सहयोग के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर संभाग के अध्यक्ष पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, विवेक वैष्णव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य, चित्तौड़ इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सोनी सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 
 
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी
 
अध्यक्ष- राकेश शर्मा राजदीप, महासचिव- दिनेश हाड़ा, कोषाध्यक्ष- गोपाल लोहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- बाबूलाल ओड़, उपाध्यक्ष- मदन चौधरी, दिनेश औदिच्य व जितेंद्र माथुर, ग्रामीण उपाध्यक्ष- शंकर चावड़ा, सचिव- योवंत माहेश्वरी व हरीश नवलखा, ग्रामीण सचिव-नारायण वडेरा, सांस्कृतिक सचिव- सीमा चंपावत व ओमपाल सीलन, संगठन मंत्री अनिल चतुर्वेदी व सुनील कालरा, महिला संगठन मंत्री- प्रेमलता लोहार व सुनीता माहेश्वरी, मीडिया एवं प्रचार प्रसार- लक्षित लोहार, लक्ष्मण गोराण, नवरत्न खोखावत, उमेश चौहान और दिग्विजन जैन, विधिक सलाहकार- महिपाल शर्मा, यतेंद्र जोशी, मनोज, कार्यसमिति सदस्य- हिमांशु परिहार, दीपक माली, मनीष दाधीच, दुष्यंत पूर्बिया, धरणेंद्र जैन, दिनेश जैन मनोनीत किए गए। 
 
इनका हुआ मासिक पुरस्कार सम्मान 
 
कार्यक्रम में योवंत माहेश्वरी, दिनेश औदिच्य, पुनीत भटनागर, सतीश मेघवाल, दिनेश हाड़ा, यश पंड्या, लिम्बाराम उटेर कोटड़ा, लक्ष्मण गोराण, गोपाल लोहार, जितेंद्र माथुर, हरीश नवलखा, ओम पुरोहित मावली को जार पत्रकार मासिक पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कृत किया। वहीं, हिमांशु परिहार, सुनील कालरा, नरेश शर्मा व ओमपाल सीलन को जार सहयोग सम्मान दिया गया।