Ref: NUJ/Election/LT1/18C
18/03/2025
एनयूजेआई से संबद्ध सभी राज्य इकाइयों के अध्यक्ष /महासचिव
विषय: कार्यकारिणी और सदस्य सूची तथा कोटा मनी के संबंध में।
प्रिय मित्रों,
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के 8-9 मार्च, 2025 को हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन के आगामी चुनाव समय से कराने के लिए एनयूजे चुनाव आयोग के सदस्य और दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक किंकर को सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है।
चुनाव तय समय से हों, इसके लिए सभी राज्यों से सदस्यता सूची, राज्य कार्यकारिणी की सूची और कोटा मनी के बारे 15 अप्रैल 2025 तक भेजने की तारीख तय की गई है। इस बारे में एनयूजेआई अध्यक्ष श्री रास बिहारी ने स्पष्ट कर दिया है कि 15 अप्रैल 2025 तक सदस्यता सूची न मिलने पर चुनाव में भाग नहीं सकेंगे।
आप सभी से अनुरोध है कि अपने-अपने राज्यों की सदस्यता सूची, कार्यकारिणी की सूची और कोटा मनी तय तारीख तक भेजने का कष्ट करें। नए संगठन चुनाव समय से हों, इसके लिए यह आवश्यक है।
इससे पहले सदस्यता सूची भेजने के लिए अनेकों (6) बार नोटिस दिया गया है। आशा है आप 15 अप्रैल 2025 तक सदस्यता सूची भेजने का कष्ट करेंगे।
भवदीय
प्रदीप तिवारी
(महासचिव, एनयूजेआई)


